राइटिंग सिक्ल से करें कमाई

 


 


पहले कभी यहां कहा जाता था कि लिखना आजीविका नहीं दे सकता लेकिन समय बदल गया है ।अब यदि आपकी अंग्रेजी के साथ-साथ अभिव्यक्ति पर भी आप का कमांड है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।


इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ के साथ राइटिंग स्किल भी अच्छी है, तो आप घर बैठे भी फ्रीलांस राइटिंग जॉब्स के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।ऐसी कुछ वेबसाइट चाहिए जहां से फ्रीलांस राइटिंग से जुड़े कार्य को हासिल करना आसान है।


काॅन्टेना: अलग-अलग सब्जेक्ट पर आपकी अच्छी पकड़ है और लिख भी अच्छा लेते हैं, तो फिर काॅन्टेना साइट पर विजिट कर सकते हैं। फ्रीलांस राइटिंग के लिए यह काफी पॉपुलर साइट अच्छी बात है, कि यहां पर राइटिंग वर्क के लिए अच्छा भुगतान किया जाता है। इस साइट पर हमेशा राइटर, एडिटर, कंटेंट क्रिएटर, मेडिकल राइट, फैशन राइटरआदि के लिए कार्य हासिल करने का अवसर रहता है। इस प्लेटफार्म के साथ अच्छी बात यह है कि आप यहां से फुलटाइम फ्रीलांस जाॅब भी हासिल कर सकते हैं। साइट के होम पेज पर जाएंगे ,तो वहां पर आप के तमाम तरह के राइटिंग ऑप्शन दिखेंगी ।अपनी पसंद के कार्य के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं वैसे कार्य हासिल करने के लिए आपको साइट पर जाकर पहले लॉगइन और रजिस्टर करना होगा। https://www.conrena.com


ऑलफ्रीलांस राइटिंग: फ्रीलांस राइटिंग से जुड़ा यह काफी पुराना प्लेटफार्म है। यहां पर कीवर्ड डेट और पेमेंट रेंज के हिसाब से राइटिंग जॉब सर्च कर सकते हैं। साइट के होम पेज पर ही अलग -अलग फ्रीलांस राइटिंग से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी ।साथ ही आप यहां भी देख सकते हैं, कि किस राइटिंग जॉब के लिए आपको कितना पैसा मिल सकता है। यहां पर आपको फ्रीलांस राइटिंग से जुड़ी टिप्स और सलाह भी मिलेगी ।जॉब सर्च करने के लिए बेहतर होगा कि आप यहां पर साइन अप करें।


पबलाॅफ्ट:अगर आपकी राइटिंग स्किल बहुत अच्छी है, तो इस प्लेटफार्म से अच्छी कमाई कर सकते हैं। वहां पर आपको क्लाइंट के हिसाब से राइटिंग करनी होगी अगर इसके लिए खुद क्लाइंट से बातचीत करनी है,  तो आपको भी सुविधा मिलती है। इस साइड से फ्रीलांस वर्क हासिल करने के लिए पहले आपको अप्लाई करना होगा। साथ यहां पर आपकी राइटिंग, ग्रामर ,टॉपिक रिसर्च आदि जैसी स्किल्स को भी टेस्ट किया जाता है। अगर इस प्रोसेस के बाद सिलेक्ट कर लिए जाते हैं तो,फिर यहां से कार्य हासिल करना आसान हो जाएगा। होम पेज पर ही आपको राइट फॉर अस का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर जाने के बाद आपको पता चल जाएगा किस फीलांस वर्क  के लिए किस-किस तरह की स्किल की जरूरत है।


https://publoft.com